Best 50+ रक्षा बंधन शायरी 2020 : Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi Images and Pics For Free Download
रक्षा बंधन शायरी 2020 : रक्षाबंधन एक ऐसा पावन पर्व है जो की भाई और बहन के प्यार को और अधिक बढ़ाने के लिए तथा भाई द्वारा बहन की रक्षा के प्रतिक के रूप में भी मनाया जाता है। वैसे तो भाई बहन के बिच प्यार होता ही है और भाई भी सदैव बहन की रक्षा करता ही है लेकिन फिर भी इस पवित्र बंधन को और ज्यादा प्यार देने के लिए रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया जाता है।
2020 में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 03 अगस्त को मनाया जाएगा | रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है |
अगर आप भी तलाश रहे है दिल को छु जाने वाली रक्षा बंधन शायरी वो भी हिंदी में और साथ ही साथ व्हाट्सप्प पर लगाने के लिए रक्षा बंधन स्टेट्स २०२० तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ पर आपको मिलेंगे सभी प्रकार के रक्षा बंधन शायरी , रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी, रक्षाबंधन की शायरी, राखी पर सुविचार, रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता साथ ही दिल को छू जाने वाले raksha bandhan Quotes को आप भी अपने करीबियों तक फैला सकते है साथ इन raksha bandhan shayari in Hindi को आप भी अपने व्हाट्सप्प स्टटेड में लगा सकते है।
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई
रक्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई
देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये
रक्षाबंधन पर नई शायरिया
बचपन की वो शैतानिया मुझे आज भी याद आती है
उस वक्त आँखे भर जाती है
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती है
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है..!!
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.!
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
आया हैं जश्न का त्यौहार,
जिसमें होता हैं,भाई बहन का प्यार,
चलो मनाएं रक्षा का ये त्योहार।
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना.!
2020 में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 03 अगस्त को मनाया जाएगा | रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है |
Happy Raksha Bandhan 2020
![]() |
Happy Raksha Bandhan Images |
अगर आप भी तलाश रहे है दिल को छु जाने वाली रक्षा बंधन शायरी वो भी हिंदी में और साथ ही साथ व्हाट्सप्प पर लगाने के लिए रक्षा बंधन स्टेट्स २०२० तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ पर आपको मिलेंगे सभी प्रकार के रक्षा बंधन शायरी , रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी, रक्षाबंधन की शायरी, राखी पर सुविचार, रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता साथ ही दिल को छू जाने वाले raksha bandhan Quotes को आप भी अपने करीबियों तक फैला सकते है साथ इन raksha bandhan shayari in Hindi को आप भी अपने व्हाट्सप्प स्टटेड में लगा सकते है।
Raksha Bandhan Shayari 2020
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!
रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी
तेरी तरफ जो रुख करेगी गरम हवाए तो
उसको भी जला कर खाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना अगर तुझे कोई सताए भी तो
ये कायनात भी जलाकर राख कर दूंगा
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी
तेरी तरफ जो रुख करेगी गरम हवाए तो
उसको भी जला कर खाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना अगर तुझे कोई सताए भी तो
ये कायनात भी जलाकर राख कर दूंगा
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
Raksha Bandhan Shayari
![]() |
Raksha Bandhan KI Hardik Shubhkamanaye 2020 |
रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई
रक्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई
देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये
रक्षाबंधन पर नई शायरिया
बचपन की वो शैतानिया मुझे आज भी याद आती है
उस वक्त आँखे भर जाती है
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती है
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है..!!
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.-
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.-
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
Raksha Bandhan Shayari 2020 In Hindi
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi
![]() |
Happy Raksha Bandhan Shayari |
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.!
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
Raksha Bandhan Status In Hindi
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियाँ पूरी।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ..!!
उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर..!!
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियाँ पूरी।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ..!!
उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर..!!
Pyar Ka Bandhan Shayari Raksha Bandhan 2020
प्यार का त्यौहार आया,
भाई बहन का प्यार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना.!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
भाई बहन का प्यार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना.!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Raksha Bandhan Shayari Hindi
दुनिया की हर ख़ुशी,
तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का,
हर फर्ज निभाऊंगा में।
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.!
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का,
हर फर्ज निभाऊंगा में।
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.!
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2020
आया हैं जश्न का त्यौहार,
जिसमें होता हैं,भाई बहन का प्यार,
चलो मनाएं रक्षा का ये त्योहार।
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना.!
Raksha Bandhan Sad Shayari
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
आओ इस रक्षाबंधन पर एक शपथ लेते है,
जहां कोई लड़की अकेली दिखे,
उसकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते है।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.!
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
आओ इस रक्षाबंधन पर एक शपथ लेते है,
जहां कोई लड़की अकेली दिखे,
उसकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते है।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.!
Raksha Bandhan Quotes
![]() |
Happy Raksha Bandhan Quotes |
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
रक्षाबधन का त्योहार हैं,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं।
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
रक्षाबधन का त्योहार हैं,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं।
राखी पर सुविचार
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षा बंधन…!!!
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षा बंधन…!!!
रक्षा बंधन शायरी
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
कलाई पर रेशम का धागा हैं,
बहुन ने बड़े प्यार से बांधा हैं,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
कलाई पर रेशम का धागा हैं,
बहुन ने बड़े प्यार से बांधा हैं,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में
रक्षा बंधन शायरी हिंदी में
राखी के हर रंग में घुला है मेरा प्यार।
तू हर खुशी पाए जीवन में भइया,
पूरी उमर फैलें आनंद अपार।
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
Happy Raksha Bandhan Dear Brother
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ..!
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
तू हर खुशी पाए जीवन में भइया,
पूरी उमर फैलें आनंद अपार।
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
Happy Raksha Bandhan Dear Brother
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ..!
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी
जब मम्मी और पापा नहीं समझते,
एक बहन जरूर समझ जाती है।
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना.
धागे के अटूट बंधन में, बांधती हूं अपना आर्शीवाद।
मेरा भाई हमेशा स्वस्थ रहे, रहे उसके जीवन में खुशियों को उन्माद।
एक बहन जरूर समझ जाती है।
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना.
धागे के अटूट बंधन में, बांधती हूं अपना आर्शीवाद।
मेरा भाई हमेशा स्वस्थ रहे, रहे उसके जीवन में खुशियों को उन्माद।
रक्षाबंधन की शायरी
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
Aaya Hai Jashan Ka Ek 🌃 Tyohaar !!
Jisme Hota Hai 👩🎨👲 Bhai Bahan Ka Pyar !!
Chalo Manaye Raksha ➰ Bandhan Ka Tyohar !!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
Aaya Hai Jashan Ka Ek 🌃 Tyohaar !!
Jisme Hota Hai 👩🎨👲 Bhai Bahan Ka Pyar !!
Chalo Manaye Raksha ➰ Bandhan Ka Tyohar !!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Comments
Post a Comment